How To Reach Prayagraj

Home / Reach Prayagraj

By Air:

Prayagraj is connected to 9 major cities with 11 daily flights. Key flight routes and timings:

Flights

By Train:

Prayagraj district has 9 railway stations, with around 500 trains passing daily. You can book tickets to any station based on train availability.

Trains

By Road:

Prayagraj is well-connected to all major cities by road. You can reach here using your personal vehicle or government buses.

Road Distances from Major Cities to Prayagraj:

प्रयागराज से दूरी KMशहरयात्रा समय

Station Restrictions During Mahakumbh

प्रयागराज जंक्शन

-स्टेशन में एंट्री केवल सिटी साइड से मिलेगी।

– रेलवे स्टेशन से बाहर जाने के लिए यात्री सिर्फ सिविल लाइंस साइड का एग्जिट ही इस्तेमाल कर पाएंगे।

नैनी जंक्शन

-स्टेशन में एंट्री केवल स्टेशन रोड से मिलेगी।

-नैनी जंक्शन स्टेशन से केवल मालगोदाम की ओर से ही यात्रियों को बाहर जाने दिया जाएगा।

प्रयागराज छिवकी

-एंट्री केवल प्रयागराज- मिर्जापुर राजमार्ग को जोड़ने वाले सीओडी मार्ग से मिलेगी।

-स्टेशन से केवल जी.ई.सी नैनी रोड की ओर से ही बाहर जाने दिया जाएगा।

सूबेदारगंज

-स्टेशन में एंट्री केवल झलवा (कौशाम्बी रोड) की ओर से मिलेगी।

-रेलवे स्टेशन से केवल जी.टी. रोड की ओर से बाहर जाने दिया जाएगा।

प्रयाग

-स्टेशन में एंट्री केवल चैथम लाइन (प्लेटफॉर्म नं.1) की ओर से मिलेगी।

-स्टेशन से केवल रामप्रिया रोड (प्लेटफॉर्म नं.4) की ओर से बाहर जाने दिया जाएगा।

फाफामऊ

-स्टेशन में यात्रियों को एंट्री केवल प्लेटफॉर्म नं. 4 की ओर से मिलेगी।

-स्टेशन से केवल फाफामऊ बाजार की ओर से ही यात्रियों को बाहर जाने दिया जाएगा।

प्रयागराज रामबाग

-एंट्री केवल हनुमान मंदिर चौराहा की ओर से मिलेगी।

-स्टेशन से केवल लाउदर रोड की ओर से बाहर जाने दिया जाएगा।

झुंसी

-इस स्टेशन पर प्रतिबंध का असर उतना नहीं दिखेगा।

-यहां एंट्री और एग्जिट की सुविधा स्टेशन के दोनों ओर से मिलेगी।

Special Restrictions During Mahakumbh:

To ensure safety, restrictions will be imposed at railway stations during the Mahakumbh, from one day before Shahi Snan to two days after.

Restriction Dates:

DatesReason

Plan your travel accordingly to avoid inconvenience during these restricted periods.

Contact Us

Need Assistance? We're Here to Help

Submit your query, and our team will get back to you promptly.