Tips & Guidelines

Home / Guidelines

Do's / क्या करें :

जरूरी दस्तावेज और पहचान पत्र

• आवश्यक दस्तावेज: आधार कार्ड, पैन कार्ड, मेडिकल रिपोर्ट (अगर कोई बीमारी है), यात्रा टिकट (ऑनलाइन बुकिंग की रसीदें)।

• पहचान बैंड: बच्चों और बुजुर्गों के लिए पहचान बैंड या आईडी कार्ड बना लें। ये बैंड या आईकार्ड स्टेशनरी सप्लाई की दुकानों पर मिल जाएंगे। इनमें जानकारी भरकर बच्चों-बुजुर्गों को पहना सकते हैं।

2. स्नान और पूजा

• भीड़भाड़ से बचें: स्नान के लिए कम भीड़भाड़ वाला समय चुनें।

• सही मार्ग और घाट की जानकारी लें

3. पानी और खाना

• पीने का साफ पानी: पानी की बोतल साथ रखें। केवल सरकारी या अधिकृत स्टॉल से पानी खरीदें। हल्का और पौष्टिक खाना जैसे * बिस्किट, ड्राई फ्रूट्स और नमकीन भी रखें।

4. खोया-पाया

महाकुंभ में अगर आपका कोई अपना या कोई सामान खो जाए तो इसके लिए मेला प्रशासन ने 3 व्यवस्थाएं की हैं-

• डिजिटल खोया-पाया केंद्र: कुंभ सिटी में मेला प्रशासन ने 10 डिजिटल खोया-पाया केंद्र बनाए हैं।

• हेल्पलाइनः शिकायत या सहायता के लिए 1920 हेल्पलाइन है।

• एआई कैमरे: कुंभ सिटी में एआई कैमरों की मदद से क्राउड मैनेजमेंट होगा। ये कैमरे चेहरे भी पहचान सकेंगे।

मुसीबत में आप क्या करें:

• मुसीबत में आप हेल्पलाइन 1920 पर कॉल कर सकते हैं।

• किसी भी पुलिसकर्मी या वॉलंटियर से संपर्क कर सकते हैं जो खोया-पाया केंद्र तक पहुंचा देगा। A

• अगर कोई खो गया है तो खोया-पाया केंद्र से उसके लिए अनाउंसमेंट करवा सकते हैं।

5. कपड़े और सामान

• मौसम के अनुसारः सर्दी हो तो गर्म कपड़े, मोज़े, टोपी, और दस्ताने ले जाएं। गर्मी हो तो हल्के कपड़े, छतरी, और सनस्क्रीन रखें।

• आरामदायक जूतेः कुंभ में काफी पैदल चलना पड़ सकता है। इसके लिए जूते आरामदायक और टिकाऊ होने चाहिए।

6. दवाइयां और प्राथमिक चिकित्सा किट

• बुखार: पैरासिटामोल 500 Mg

• पेट दर्द या एसिडिटी: पैंटोप्राजोल 40 Mg, ओमेप्राजोल 20 Mg और एंटासिड सिरप

• दस्तः ओआरएस और लोपरामाइड 2 Mg

• सर्दी-खांसी: सेट्रिजिन 10 Mg, लेवोसेट्रिजिन 5 Mg, कोल्ड प्लस और खांसी की सिरप ।

• चोट लगने पर: सोफ्रामाइसिन, कॉटन और बैंडेज

• दर्द निवारक: कॉम्बिफ्लेम

• दांत दर्द: ट्रामाडोल

किसी भी अन्य बीमारी के लिए डॉक्टर की बताई दवाइयां।

Dont's / क्या न करें :

1. अनाधिकृत क्षेत्र में न जाएं

• कुंभ में कई दिन भीड़भाड़ की वजह से कुछ क्षेत्रों को प्रशासन बंद कर सकता है। ऐसे क्षेत्रों में बिना अनुमति न जाएं। सुरक्षा बैरिकेड्स पार न करें।

2. संदिग्ध व्यक्तियों से सावधान रहें

• कुंभ में ठगों और चोरों के गिरोह भी सक्रिय होते हैं। किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें। फर्जी साधुओं या दलालों के बहकावे में न आएं।

3. दिशा निर्देशों का उल्लंघन न करें

• कुंभ में हर जगह जाने का रास्ता और गाड़ियों की पार्किंग के स्थान ट्रैफिक पुलिस ने तय किए हुए हैं। इन नियमों का पालन करेंगे तो आप जाम और भीड़भाड़ से बच पाएंगे।

4. अपना सामान लावारिस न छोड़ें

• कीमती सामान जैसे मोबाइल, पर्स, और गहने संभाल कर रखें। बैग या सामान सुरक्षित स्थान पर रखें।

Contact Us

Need Assistance? We're Here to Help

Submit your query, and our team will get back to you promptly.